Indian Vaishya Mahasabha Oath Ceremony Unity and Empowerment for Society वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, समाज को करें शिक्षा से मजबूत, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIndian Vaishya Mahasabha Oath Ceremony Unity and Empowerment for Society

वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, समाज को करें शिक्षा से मजबूत

Etah News - भारतीय वैश्य महासभा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेश गुप्ता ने समाज को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन से समाज को शक्ति मिलती है। विधायक व अन्य नेताओं ने शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, समाज को करें शिक्षा से मजबूत

भारतीय वैश्य महासभा की ओर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री महेश गुप्ता ने समाज को संगठित होने की अपील की। संगठन से समाज को शक्ति मिलती है। ऐसे में हम सभी को संगठन के साथ मिलकर काम करना चाहिए। इसमें कई लोगों को सम्मानित किया गया है। बदांयू से विधायक एवं पूर्व मंत्री महेश गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होने से समाज आगे बढ़ता है। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि समाज के लोग जब जागरुक होते है तो समाज तरक्की करता है। शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोंधित किया। पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने भी सभी लोगों से अपील की कि संगठन के साथ रहने हम सभी को मजबूती मिलती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज को हर क्षेत्र में हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। जितनी वैश्य समाज की भागेदारी है उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारा संगठन प्रयास कर रहा है।

जिला संयोजक राकेश गुप्ता ने भी संबोंधित किया। कार्यक्रम में आए लोगों को आभार प्रकट किया। संजीव वार्ष्णेय बंटी ने कहा कि हमारी भागेदारी सबसे कम है। हमसे कम आबादी वाले जो समाज उनके अधिक विधायक हैं। हम चाहते है कि आयुष्मान कार्ड में वैश्यवर्ग को लाभ नहीं मिल रहा। यहां पर भी आर्थिक रुप से कमजोर लोग हैं। हर चीज की कुंजी राजनीति है। सत्यप्रवीन गुप्ता, राकेश वार्ष्णेय, वीरेंद्र वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय, राकेश वाष्र्णेय, योगेश जैन, रामखिलाड़ी गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें