Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIncrease in Snakebite Incidents During Rainy Season Eight Cases Reported in 24 Hours
बारिश में नहीं थम रही सर्पदंश की घटनाए,  आठ लोगों को काटा

बारिश में नहीं थम रही सर्पदंश की घटनाए, आठ लोगों को काटा

संक्षेप: Etah News - बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले 24 घंटे में आठ लोगों को सांप ने डस लिया, जिनमें से सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालात सुधारने के बाद सभी की स्थिति अब खतरे...

Wed, 16 July 2025 06:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, एटा
share Share
Follow Us on

बारिश में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटे में आठ लोगों को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बीते कुछ दिनों में सर्पदंश के शिकार होने वाले लोगों की संख्या में 50 के पार पहुंच गई है। थाना निधौलीकलां के गांव रशीदपुर निवासी शांति लाल को मंगलवार शाम को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घरवालों ने बताया कि सर्प ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर तत्काल घरवालें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। कोतवाली देहात के गांव पवांस निवासी बालक नदीम मंगलवार शाम को खेत पर काम कर रहा था उसी समय सर्प ने काट लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मंगलवार रात को थाना पिलुआ के गांव धनिगा निवासी रविन्द्र को सर्प ने डस लिया। कोतवाली देहात के गांव बहादुरगढ़ निवासी विशेष कुमार भी सर्पदंश के शिकार हो गए। बुधवार सुबह थाना मलावन के गांव मुबारिकपुर निवासी दिवलिक को सर्प ने डस लिया। थाना सकीट के गांव सलीमपुर निवासी मीरा देवी को काम करते समय सर्प ने डस लिया। दो अन्य जगहों पर दो लोग और भी सर्पदंश के शिकार हुए है। जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है।