ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाजिले में 2139 की जांच में 5 कोरोना संक्रमित निकले

जिले में 2139 की जांच में 5 कोरोना संक्रमित निकले

जिले में कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने में निरंतर कामयाबी मिलती जा रही है। उससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आई है। मंगलवार को जिले...

जिले में 2139 की जांच में 5 कोरोना संक्रमित निकले
हिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 02 Jun 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने में निरंतर कामयाबी मिलती जा रही है। उससे कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आई है। मंगलवार को जिले में 2139 लोगों की जांच में पांच कोरोना संक्रमित निकले हैं। उसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9704 हो गयी हैं।

सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 9475 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है। उसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। सीएचसी बागवाला में संचालित एल-2 अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज भेजा गया है। एल-1 अस्पताल चुरथरा में कोई कोरोना संक्रमित भर्ती नहीं रहा है। सभी ठीक होकर चले गए। 31 कोरोना संक्रमित जिले के बाहर और 76 होम आइसोलेशन में रह गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2139 लोगों की कोरोना जांच करायी है। जिले में अब तक चार लाख 39 हजार 101 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। उसमें से 1213 जांच पैंडिंग चल रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें