ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में असहायों को मास्क बांट किया कोरोना के प्रति जागरूक

एटा में असहायों को मास्क बांट किया कोरोना के प्रति जागरूक

कोरोना से बचाव के लिए अरिवल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव प्रधान ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सरौठ पछाया में सैकड़ों असहाय लोगों को मास्क बांटे। इसके साथ ही महामारी के प्रति...

एटा में असहायों को मास्क बांट किया कोरोना के प्रति जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 23 Jul 2020 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचाव के लिए अरिवल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष यादव प्रधान ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सरौठ पछाया में सैकड़ों असहाय लोगों को मास्क बांटे। इसके साथ ही महामारी के प्रति जागरूक भी किया। उपाध्यक्ष ने बताया कि असहायों को मास्क मिल सके उसे लेकर दस हजार मास्क कुछ दिन पहले ही डीएम सुखलाल भारती को दिए थे।

बताया कि गांव स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारियों को भी मास्क बांटे। पुलिसकर्मियों को भी मास्क दिए गए है। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में बताया और सावधानी बरतने की सलाह दी। ग्रामीणों से घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी। अगर किसी को भी महामारी के लक्षण दिखाई देते है तो वह तत्काल जानकारी दे। जिससे उसकी जांच के बाद उपचार हो सके। इस अवसर पर अतुल मिश्रा, गुड्डन मिश्रा, अरूनकांत, रामनिवास, धर्मेन्द्र सिंह, सचिन, नरेन्द्र सिंह, सुरजीत कुमार, अन्जेश कुमार, कुंवर सिंह, राजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें