ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाआवारा पशु मिले तो चेयरमेन-ईओ पर होगी एफआईआर

आवारा पशु मिले तो चेयरमेन-ईओ पर होगी एफआईआर

गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर करेत्तर एवं राजस्व कार्य समीक्षा बैठक में डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि आवारा पशु नगरीय निकाय क्षेत्रों में घूमते मिले तो संबंधित ईओ, चेयरमैन पर एफआईआर कराई...

आवारा पशु मिले तो चेयरमेन-ईओ पर होगी एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 05 Dec 2019 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर करेत्तर एवं राजस्व कार्य समीक्षा बैठक में डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि आवारा पशु नगरीय निकाय क्षेत्रों में घूमते मिले तो संबंधित ईओ, चेयरमैन पर एफआईआर कराई जाएगी। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में काफी कम समय बाकी है, इसलिए समस्त विभाग अपने-अपने आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति कर लें।

डीएम ने कहा कि आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में अभियान चलाकर अवैध शराब के भण्डारण, निर्माण, विक्री पर रोकथाम लगाई जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। वाणिज्य कर विभाग 40 लाख से अधिक टर्नओवर वाले व्यापारियों, प्रतिष्ठानों का जीएसटी में पंजीयन अवश्य कराया जाए। विभाग प्रवर्तन कार्य मे युद्धस्तर पर तेजी लाये। डग्गेमार वाहनों, ओवरलोडिंग, प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई को अभियान चलाया जाए। पेट्रोल पंप, गैस गोदामो पर बाट माप निरीक्षक, डीएसओ कार्रवाई की जाए। जनता को पूरी मात्रा में पेट्रोल, गैस मिलनी चाहिए। राजस्व वसूली में तेजी लाकर प्रगति में सुधार करें। बड़े बकायेदारों के हैसियत प्रमाण पत्र, चारित्र प्रमाण पत्र, असलाह के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जायें। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एसडीएम नन्दलाल सिंह, पीएल मौर्य, अरूण कुमार, एएसीएम एसपी वर्मा, तहसीलदार आरके त्यागी, दुर्गेश यादव, एआरटीओ हेमचन्द गौतम, आबकारी अधिकारी अभय गंगवार, डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा, एआईजी स्टाम्प एसके मिश्रा सहित अन्य संबंधित ईओ दीप कुमार, लोकेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें