ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाबोर्ड परीक्षा में कोई शरारत करे तो 112 पर दें सूचना

बोर्ड परीक्षा में कोई शरारत करे तो 112 पर दें सूचना

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से जनपद में नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराने को लेकर शासन को जो भी आदेश हैं। उनको शतप्रतिशत पालन करना है।...

बोर्ड परीक्षा में कोई  शरारत करे तो 112 पर दें सूचना
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 16 Feb 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से जनपद में नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न कराने को लेकर शासन को जो भी आदेश हैं। उनको शतप्रतिशत पालन करना है। सभी केंद्र व्यवस्थापक भयमुक्त रूप से परीक्षाएं कराएं। यदि कोई शरारत करता है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी कल कर तत्काल सूचित करें। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस, सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं, जो परीक्षा से पूर्व अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा शांतिपूर्ण करायेंगे और आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें