मानसिक स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का किया उपचार
शनिवार को कस्बा के स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क उपचार का लाभ उठाया। विधायक विपिन वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। कुल 209 मरीज...
शनिवार को कस्बा के समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने निशुल्क उपचार का लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने फीता काटकर किया। शिविर में पहुंचे लोगों को एसीएमओ डॉ. सतीश चन्द्र नागर ने बताया कि टेंशन करने से मानसिक रोगी हो सकते है। एमओआईसी डॉ. रवी सिंह ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य शिविर में कुल 209 मरीज पहुंचे, जिसमे 55 मरीजो का मानसिक परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही 18 मरीजों को मानसिक परीक्षण व उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है। एमओ डॉ. रवी रंजन, डॉ.अभिषेक राजपूत, डॉ.दीपक चौहान, रविन्द्र सिंह, योगेश सिंह, अवनीश मिश्रा, वन्दना, हेमंत, रीना रानी, संदीप सिंह,भगवान सिंह, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।