ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाझमाझम बारिश ने उमस से दी राहत, जलभराव बना आफत

झमाझम बारिश ने उमस से दी राहत, जलभराव बना आफत

रविवार को झमाझम मौसम सुहाना हो गया। सूखने के कगार पर खड़ी फसलों को पानी मिलते ही किसानों के चेहरे खिल...

झमाझम बारिश ने उमस से दी राहत, जलभराव बना आफत
हिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 14 Aug 2022 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को झमाझम मौसम सुहाना हो गया। सूखने के कगार पर खड़ी फसलों को पानी मिलते ही किसानों के चेहरे खिल गए।

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। बारिश के बाद शहर के जर्जर और खुदे पड़े मार्गों के अलावा निचले गली मोहल्लों में जलभराव हो गया। इससे सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार को सुबह से आसमान में अचानक काली घटाएं छाने के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। शहर के मोहल्ला प्रेमनगर, शांति नगर, शिवगंज, गली धोबियान, फूलबाग, दिनेश नगर, मारहरा दरवाजा, इस्लाम नगर आदि मोहल्लों में दिनभर जलभराव बना रहा। जिससे स्थानीय बाशिंदों के अलावा पैदल राहगीरों एवं दोपहिया वाहन चालकों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार घंटाघर, बूरामंडी एवं बाबूगंज में जलभराव के हालात बने रहने से बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को दलदल और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस समस्या के चलते बाजारों में खरीदारों की बेहद कभी बनी रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें