ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में मारपीट के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक

एटा में मारपीट के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक

थाना मिरहची के गांव कोयला निवासी रामवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि इक्कीस जुलाई को आरोपी रणवीर निवासी धिरामई ने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर घायल कर दिया। फायर भी किया। जिसमें पीड़ित...

एटा में मारपीट के बाद झोंका फायर, बाल-बाल बचा युवक
हिन्दुस्तान टीम,एटाTue, 04 Aug 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना मिरहची के गांव कोयला निवासी रामवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 जुलाई को आरोपी रणवीर निवासी धिरामई ने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर घायल कर दिया। फायर भी किया। जिसमें पीड़ित बच गया। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।

थाना जैथरा के गांव नगला सुंदर निवासी कृष्णपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चौबीस जुलाई को गांव के सोनू सहित तीन आरोपियों ने बेटी से गाली-गलौज की। विरोध करने पर पीड़ित की पिटाई कर घायल कर दिया। धमकी भी दी है। इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला कमले निवासी संजीव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि महेश निवासी नगला बिरियन जसरथपुर सहित चार आरोपियों ने मां की पिटाई कर घायल कर दिया। धमकी भी दी है। थाना अलीगंज के गांव पुराहार निवासी शिल्पी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के श्रीराम सहित पांच आरोपियों ने पिटाई कर घायल कर दिया। धमकी भी दी है। इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला नानकार निवासी बृजेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के अवनीश सहित पांच आरोपियों ने भाभी की पिटाई कर घायल कर दिया। कोतवाली नगर के न्यू रैवाड़ी निवासी रिहान ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले के फरमान सहित पांच आरोपियों ने पिटाई कर घायल कर दिया। धमकी भी दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें