Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGovernment Issues Notice to Firm Over Hindustan Unilever Land Dispute in Kasganj

हिन्दुस्तान यूनीलीवर फैक्ट्री की जमीन पर अग्रिम आदेशों तक काम कराने पर रोक

Etah News - कासगंज रोड पर हिन्दुस्तान यूनीलीवर की जमीन पर काम कर रही फर्म को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। अग्रिम आदेशों तक काम रोकने का आदेश दिया गया है। पंफलेट में बहुमंजिला इमारत का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान यूनीलीवर फैक्ट्री की जमीन पर अग्रिम आदेशों तक काम कराने पर रोक

कासगंज रोड स्थित फैक्ट्री की जमीन के मामले में प्रशासन को काम करने वाली फर्म के बारे में पता लगा है। फर्म को नोटिस देने के साथ ही अग्रिम आदेशों तक कोई भी काम न कराने के आदेश दिए हैं। इसके लिए विनियमित क्षेत्र से जारी किये गये नोटिस में इन सभी शर्तों का पालन कराने के लिए पुलिस को भी जिम्मेदारी दी गई है। पिछले एक सप्ताह से हरकोई इस बात को लेकर आशंकित था कि आखिर हिन्दुस्तान यूनीलीवर की जमीन पर कौन काम करा रहा है। विनियमित क्षेत्र की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में रुकमिणी बेंचर्स के नाम से बाजार में बटने वाले पंफलेट जिला प्रशासन के हाथ लगे हैं। इस पंपलेट में बहुमंजिला इमारत का प्रतीकात्मक बिल्डिंग दिखाई गई है। इस पंफलेट पर शांतिनगर का पता भी दिया गया है। प्रोपराइटर का कोई नाम नहीं है। पंफलेट पर तीन मोबाइल नंबर भी प्रकाशित हैं। इसमें दुकान या फ्लैट बुक कराने के एवज में सौ ग्राम चांदी देने का भी आफर दिया गया है। इस पंफलेट के साथ-साथ एक आर्किटेक्ट की ओर से रुकमिण बेचर्स का ले-आउट प्लान भी हाथ लगा है। इसमें दुकानें, आवास को बनने वाले नक्शा दिया गया है। कौन सी सड़क कितने फुट की होगी। आवासों का नक्शा क्या होगा।

विनियमित क्षेत्र की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इसमें अग्रिम आदेशों तक इस जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य न कराने का निर्देश है। साथ ही नोटिस का जबाव एक सप्ताह के अंदर देने के भी निर्देश दिये गये हैं। हिन्दुस्तान लीवर की जमीन को लेकर जिलेभर में चर्चा है। आगे परिणाम क्या होगा। इस जमीन से जुड़े फर्म, कंपनियों से भी संपर्क किया जा रहा है। मालूम हो कि कासगंज रोड स्थित हिन्दुस्तान यूनीलीवर की जमीन पर कुछ लोग काम कर रहे थे। प्रशासन के पूछे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं दिये गये। ऐसे में मौके से मिले दो लोगों को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 14 दिन के लिए जेल भेजा है।

लखनऊ में दस्तावेज लेने के लिए जाएगी जांच टीम

तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज न मिलने पर अब इनकी जांच के लिए शासन को एक टीम भेजी जाएगी। यह टीम लखनऊ पहुंचकर हिन्दुस्तान यूनीलीवर से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। जांच करने वाली टीम शासन के अलावा गवर्नर हाउस से भी संपर्क कर जमीन संबंधी दस्तावेज जुटाने की कोशिश करने की जानकारी मिल रही है।

हिन्दुस्तान यूनीलीवर फैक्ट्री जमीन पर निर्माण कार्य कराये जाने से संबंधित कुछ पंफलेट मिले थे। ऐसे में काम कराने वाली फर्म को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर इस नोटिस का जबाव देने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिए हैं अग्रिम आदेशों तक इस जमीन पर कोई कार्य न कराने दिया जाए। नोटिस का जबाव न आने पर कार्रवाई की जाएगी।-भावना विमल, एसडीएम विनियमित क्षेत्र, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें