Ganga Quiz Competition Held in Eta to Promote River Cleanliness गंगा नदी को स्वच्छ बनाने को हुई क्विज प्रतियोगिता, विद्यार्थी हुए पुरस्कृत, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGanga Quiz Competition Held in Eta to Promote River Cleanliness

गंगा नदी को स्वच्छ बनाने को हुई क्विज प्रतियोगिता, विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

Etah News - एटा में गंगा एवं सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए गंगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र कुमार लोधी ने प्रकृति के महत्व पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 29 Sep 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी को स्वच्छ बनाने को हुई क्विज प्रतियोगिता, विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

एटा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति एटा ने रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज में गंगा एवं सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिए गंगा क्विज प्रतियोगिता हुई। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा दस, बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र कुमार लोधी ने प्रकृति का महत्व बताते हुए नदी, तालाब को स्वच्छ रखने तथा अधिक संख्या में पौधों को रोपित करके उनकी देखभाल करने को कहा। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ ने बताया कि जिला गंगा समिति एटा से चलाए जा रहे कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ स्वच्छता है।

वास्तविक में गाँव में, विद्यालय में, नदी तथा जल स्त्रोतों के किनारे गंदगी न करना ही प्रतिदिन का स्वच्छता अभियान है। प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने कहा कि गंगा तथा सभी सहायक नदी को साफ करने के लिए नमामि गंगे योजना सही दिशा में उठाया गया एक कदम है। निर्णायक मंडल अमोल सिंह एव अंजली राजपूत ने अनुराधा राजपूत को प्रथम, गोपाल चौहान को द्वितीय एवं रमन कुमार को तृतीय, सागर राजपूत को चतुर्थ तथा मोहित राजपूत को पंचम स्थान देते हुए मुख्य अतिथि से पुरुस्कार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।