ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटानवरात्र कल से, सजकर तैयार हो रहे माता के दरबार

नवरात्र कल से, सजकर तैयार हो रहे माता के दरबार

ग्रीष्मकालीन नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे है। नवरात्र को लेकर महिलाओं ने घरों में पूजा-अर्चना की तैयारियां पूर्ण कर ली है। नवरात्र को लेकर माता के भवनों को मंदिर कमेटियों ने आकर्षक रूप दिया गया है।...

नवरात्र कल से, सजकर तैयार हो रहे माता के दरबार
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 17 Mar 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रीष्मकालीन नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे है। नवरात्र को लेकर महिलाओं ने घरों में पूजा-अर्चना की तैयारियां पूर्ण कर ली है। नवरात्र को लेकर माता के भवनों को मंदिर कमेटियों ने आकर्षक रूप दिया गया है। रंग-रोगन के साथ-साथ विद्युतचलित उपकरणों एवं फूलों से मंदिरों की सजावट कराई है।

18 से 26 मार्च तक चलने वाले नौ दिवसीय नवरात्र पर नगर के काली मंदिर, पथवारी मंदिर, होली मोहल्ला स्थित माता शीतला मंदिर, जीटी रोड स्थित जनता दुर्गा मंदिर, शांतिनगर, भगीपुर स्थित काली मंदिर के अलावा नगर के छोटे-बड़े माता के भवन आकर्षक ढंग से सज गई है। गुरुवार शाम को मंदिर विद्युतचलित उपकरणों से सजे मंदिरों की छटा देखते ही बन रही थी।

मंदिर कमेटियों द्वारा रंगाई-पुताई से लेकर साफ-सफाई कार्य व्यापक स्तर पर कराया गया है। मंदिरों को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। उससे पूजा-अर्चना के दौरान मंदिरों की शोभा आने वाले भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर सके। घरों में भी महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना के सामान को एकत्रित किया जा रहा है। नौ दिन उपवास रहने वाले देवी भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की तैयारियां की है।

इस दौरान मंदिरों में नौ दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है। उसमें प्रमुख रूप से जनता दुर्गा मंदिर, माता शीतला मंदिर, भगीपुर स्थित काली मंदिर, गढ़ी लवाइन स्थित श्रीसीताराम मंदिर में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। हर ओर नवरात्र पर्व को लेकर देवी भक्तों में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें