ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटालापरवाही, चिन्हित स्थान छोड़ कर दूसरी जगह बना आंगनबाड़ी

लापरवाही, चिन्हित स्थान छोड़ कर दूसरी जगह बना आंगनबाड़ी

कार्यदायी संस्था की लापरवाही सामने आई है। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण भूपालगढ़ी में होना था। जबकि निर्माण दूर दूसरे स्थान पर किया जा रहा...

लापरवाही, चिन्हित स्थान छोड़ कर दूसरी जगह बना आंगनबाड़ी
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 09 Dec 2022 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्यदायी संस्था की लापरवाही सामने आई है। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण भूपालगढ़ी में होना था। जबकि निर्माण दूर दूसरे स्थान पर किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर नाराज डीएम ने संबंधित अधिकारियों की फटकार लगाई। चिह्नित स्थल पर ही आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

डीएम हर्षिता माथुर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं। समीक्षा के दौरान बताया गया कि पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में छह किलोमीटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से दो किलोमीटर मार्ग बन गया है। कुछ प्राइवेट लोगों द्वारा आपत्ति लगाई गई है कि उनकी जमीन पर निर्माण हो रहा है। डीएम ने एसडीएम कासगंज एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि पर्यटन अधिकारी से मिलकर पैमाइश कराएं। 15 दिसंबर तक मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निर्धारित भूमि पर ही निर्माण कार्य कराया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें