Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsFood Safety Department Conducts Raids Ahead of Raksha Bandhan Festival in Etah

रक्षाबंधन से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाया, 10 सेम्पल भरे

संक्षेप: Etah News - सहायक आयुक्त खाद्य-2 डॉ. चमन लाल ने बताया कि रक्षाबन्धन पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने एटा में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और नमूने संग्रहित किए। कुल 10 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए...

Tue, 5 Aug 2025 11:39 PMNewswrap हिन्दुस्तान, एटा
share Share
Follow Us on
रक्षाबंधन से पूर्व खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाया, 10 सेम्पल भरे

सहायक आयुक्त खाद्य-2 डॉ. चमन लाल ने बताया कि डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों पर रक्षाबन्धन पर्व को लेकर मंगलवाार से प्रवर्तन कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों, स्थलों को निरीक्षण करते हुये नमूने संग्रहित किए। उन्होंने बताया कि नन्द किशोर सहावर रोड एटा पर घेवर, वीरेन्द्र मरथरा चौराहा एटा पर फेनी, प्रेमकिशोर मरथरा एटा पर बूंदी रायता, ओम स्वीट्स जिरसमी पुल एटा पर घेवर, संजय स्वीट्स मस्थरा एटा पर बूंदी का लड्डू, सुभाष मिष्ठान पर घेवर, कमल स्वीट्स रेवाड़ी मौहल्ला एटा पर खोया, नवल स्वीट्स रेवाड़ी मौहल्ला एटा पर घेवर, वीरेन्द्र सुरेन्द्र नगर एटा पर घेवर, बूंदी नमूने संग्रहित किये गये।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई में कुल 10 नमूनें संग्रहित कर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए। सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार भारती, रामवीर सिंह, विमल कुमार, पूनम सम्मिलित रहे।