फिरोजाबाद के युवक की हत्या के मामले में अवागढ़ में रिपोर्ट
Etah News - फिरोजाबाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के भाई ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने शराब में जहर मिलाकर युवक को पिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला पहले थाना...

फिरोजाबाद के युवक की हत्या के मामले में विवेचना अवागढ़ पुलिस करेगी। एका थाना से विवेचना अवागढ़ थाना को भेजी गई है। मामले में भाई ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव नगला भिकिया निवासी चन्द्रशेखर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 22 दिसंबर को आरोपी मनोज निवासी नगला खना अवागढ़ सहित तीन आरोपी भाई शिशुपाल को साथ ले गए थे। शराब में जहर मिलाकर भाई को पिला दी थी। इससे भाई की मौत हो गई थी। मामले की रिपोर्ट पहले थाना एका में दर्ज हुई थी। मामले की विवेचना थाना अवागढ़ को ट्रांसफर की गई है। अवागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अवागढ़ पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का अवलोकन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।