ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटारोडवेज बस के इंजन में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

बुलन्दशहर डिपो की बस के इंजन में लगने से पांच दर्जन से अधिक यात्री बाल-बाल बच...

रोडवेज बस के इंजन में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 18 May 2019 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलन्दशहर डिपो की बस के इंजन में नगरिया के निकट आग लगने से पांच दर्जन से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए। रोडवेज बस अलीगढ़ से एटा आ रही थी। अचानक इंजन से धुआं उठने से यात्रियों में चीखपुकार मच गई।

शनिवार को बुलन्दशहर की डिपो की बस संख्या यूपी 17टी 3536 पचास यात्रियों को लेकर अलीगढ़ से एटा के लिए रवाना हुआ था। बस की केबिन में यात्री बैठे थे। जैसे ही रोडवेज बस का चालक सिंकन्दराराऊ से निकलकी एटा की सीमा में घुसते हुए नगरिया के निकट पहुंची वैसे ही इंजन में धुंआ निकलने लगा। अचानक धुंआ निकलने के बाद चालक के हाथ पांव फूल गये। इंजन की यह हालत देखकर यात्री मुख्यद्वार से भागने लगे। आग की आशंका को देखते हुए कई यात्री गेट खोलकर नीचे कूद गए। इस चक्कर में कईयात्री चुटैल भी हो गये। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद दूसरी बस से एटा के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले भी रोडवेज बसों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन रोडवेज इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें