ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटानदराला में नकली खाद का सैंपल भरकर जांच को भेजा

नदराला में नकली खाद का सैंपल भरकर जांच को भेजा

तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव नदराला में नकली डीएपी खाद बेचने वाले के यहां शनिवार को कृषि अधिकारियों ने पहुंचकर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने दुकान...

नदराला में नकली खाद का सैंपल भरकर जांच को भेजा
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 23 Oct 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव नदराला में नकली डीएपी खाद बेचने वाले के यहां शनिवार को कृषि अधिकारियों ने पहुंचकर कार्रवाई की है। अधिकारियों ने दुकान में रखी डीएपी एवं अन्य खाद का सैंपल भरा है। जिसको जांच के लिए भेजा है। सैंपल फेल होने पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

शनिवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ अमित बाल्यान और चंद्रप्रकाश नदराला में अनस खाद भंडार पर जांच करने पहुंचे। टीम को दुकान में एनपीके की चार-पांच बोरी और कम्पोस्ट खाद की पांच-छह बोरी मिली। दुकान पर एक लड़का मिला। जिस पर टीम ने दुकान में रखी खाद की बोरियों का सैंपल भरा है। जिसको जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें