डीएपी के लिए मारामारी, जलेसर में कृभको पर लगी भारी भीड़
आलू, गेहूं तथा अन्य फसलों के लिए बुवाई चल रही है। बुवाई को देखते हुए डीएपी न मिलने के कारण किसान काफी परेशान...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 11 Nov 2022 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें
आलू, गेहूं तथा अन्य फसलों के लिए बुवाई चल रही है। बुवाई को देखते हुए डीएपी न मिलने के कारण किसान काफी परेशान हैं। जलेसर संवाददाता के अनुसार कृभको केन्द्र पर डीएपी आने की जानकारी से भारी भीड़ लग गई है। गत वर्षो से इस बार सेंटर पर भारी मात्रा में डीएपी की कमी दिखाई दी गई है। किसानों में हताशा, निराशा है। तमाम दिक्कतों के बाद भी सरकारी सेंटरों पर आईडीएपी को लेकर किसानों की भारी भीड़ लग गई है। मार्केट में अधिक रेट पर डीएपी बिक रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
