बेटी की हत्या का आरोपी पिता, पुलिस पकड़ से दूर
बेटी की हत्या के आरोप में घिरे पिता की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है आरोपी का पता नहीं चल सका है। तीन दिन बाद भी आरोपी पिता को पुलिस नहीं पकड़...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 24 Aug 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें
बेटी की हत्या के आरोप में घिरे पिता की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है आरोपी का पता नहीं चल सका है। तीन दिन बाद भी आरोपी पिता को पुलिस नहीं पकड़ सकी है।
बता दें कि तीन दिन पहले थाना जलेसर के गांव गनेशपुर निवासी किशोरी नीलू की मौत हो गई थी। नीलू की मां शकुंतला देवी ने अपने ही पति बृजवासी, ननद, चचेरे देवर पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर यह भी बताया कि तीनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था। पुलिस ने राख, हड्डी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। जलेसर पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
