ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा के छात्र-छात्राओं ने आगरा में सजाए मॉडल

एटा के छात्र-छात्राओं ने आगरा में सजाए मॉडल

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में जिले में चयनित 10 छात्र -छात्राओं ने 9 से10 जनवरी तक एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा में मॉडल के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के उनके...

एटा के छात्र-छात्राओं ने आगरा में सजाए मॉडल
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 10 Jan 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में जिले में चयनित 10 छात्र -छात्राओं ने 9 से10 जनवरी तक एमडी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत आगरा में मॉडल के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के उनके शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

आगरा के हरीपर्वत स्थित कालेज में आयोजित इन्सपायर अवार्ड प्रदर्शनी में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के साथ मार्गदर्शक(गाइड) शिक्षक भी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला समल शीतलपुर के छात्र अभिषेक कुमार, कौशल कुमार के साथ मार्गदर्शक शिक्षिका मोनिका जैन, सेन्ट पॉल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र लावण्य के साथ मार्गदर्शक शिक्षक अनुपम शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ खेड़ा की छात्रा कामिनी के साथ पूरनसिंह, एलपीएसएस इंटर कालेज अचलपुर की छात्रा दम्बिका वशिष्ठ, ममता, श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज एटा की छात्रा दिव्यांशी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोजपुर के छात्र दिनेश कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय दत्तपुर सकीट की छात्रा रजनी के साथ मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। आदर्श सार्वजनिक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करतला के छात्र अंशुल कुमार ने प्रतिभाग नहीं किया। प्रदर्शनी का परिणाम दिनांक 11 जनवरी को आएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें