ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाजनपद-तहसील स्तर पर गौवंश संरक्षण को कंट्रोलरूम स्थापना

जनपद-तहसील स्तर पर गौवंश संरक्षण को कंट्रोलरूम स्थापना

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सीबीओ डा. एसपी सिंह ने निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए जनपद एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई...

जनपद-तहसील स्तर पर गौवंश संरक्षण को कंट्रोलरूम स्थापना
हिन्दुस्तान टीम,एटाSat, 27 Nov 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सीबीओ डा. एसपी सिंह ने निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिए जनपद एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जहां पर लोग निराश्रित गौवंश होने की सूचना दे सकते हैं।

डीएम के निर्देशानुसार जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर गठित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर जनसामान्य के लिए जारी किए गए हैं। जनपद स्तर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9457023216, 9411849699, तहसील सदर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9412300270, 9456418636, तहसील अलीगंज पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9412300270, 7985583384 एवं तहसील जलेसर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9458284621, 9410068144, 9536366649 जारी किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें