Engineer Poisoned in China Returns Loses 42 000 to Fraudsters via Credit Card जहरखुरानी के शिकार युवक के क्रेडिट कार्ड से 42 हजार किए पार , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsEngineer Poisoned in China Returns Loses 42 000 to Fraudsters via Credit Card

जहरखुरानी के शिकार युवक के क्रेडिट कार्ड से 42 हजार किए पार

Etah News - चीन से लौटे इंजीनियर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। आरोपी ने उसकी क्रेडिट कार्ड से 42 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का नाम पवन कुमार है और उसने कन्नौज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 28 Aug 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
जहरखुरानी के शिकार युवक के क्रेडिट कार्ड से 42 हजार किए पार

चीन से लौटे इंजीनियर को जहरखुरानी का शिकार बनाकर क्रेडिट कार्ड, रूपये पार किए थे। इसमें अब जहरखुरान ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 42 हजार भी निकाल लिए। आठ दिन बाद पूरी तरह से होश में आने पर जानकारी की। पिता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कन्नौज थाना ठठिया के गांव अलमापुर निवासी शिव सिंह ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटा पवन कुमार नोएडा में एक कंपनी में इंजीनियर है और ट्रेनिंग के लिए चीन गए थे। छह अगस्त को बेटा नोएडा सेक्टर 62 से कन्नौज आने के लिए रोडवेज बस से आ रहे थे।

अज्ञात आरोपी ने बेटे को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इन्हे मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया था। जहरखुरान बेटे का मोबाइल, सामान, क्रेडिट कार्ड आदि सामान चोरी कर ले गए। बताया कि बेटे के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आरोपी ने 42 हजार रूपये निकाल लिए है। जानकारी होने पर पता चला है कि रूपये गाजियाबाद की एक पेट्रोल पंप से निकाले गए थे। इस समय पीड़ित जहरखुरानी के शिकार हुए। उस समय भी जहरखुरान पांच हजार रूपये निकाल ले गए थे। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।