पुराने घर की छत भरभराकर नीचे गिरे, मलबे में दबकर वृद्ध की मौत
Etah News - गांव नगला मोहन में शनिवार रात एक घर की छत गिर गई, जिससे वृद्ध दंपति घायल हो गए। पड़ोसियों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। दंपति को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मौहरपाल को मृत घोषित...

गांव नगला मोहन में शनिवार रात को एक घर की छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। मलबे में दबकर वृद्ध दंपति घायल हो गए। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। थाना पिलुआ के गांव नगला मोहन निवासी मौहरपाल (62) पत्नी भगवती देवी के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि घर काफी पुराना है और जर्जर भी हो चुका है। शनिवार रात करीब ढाई बजे घर की छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। दंपति मलबे में दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। बचाव कार्य में जुट गए। मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मौहरपाल को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पीआई के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और परिवारीजन शव को अपने साथ ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।