Drug Inspector Raids Unlicensed Medical Store Samples Collected for Testing अपंजीकृत मेडिकल स्टोर में मिला 25 हजार की दवाओं का भंडार , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDrug Inspector Raids Unlicensed Medical Store Samples Collected for Testing

अपंजीकृत मेडिकल स्टोर में मिला 25 हजार की दवाओं का भंडार

Etah News - मंडी समिति के निकट एक बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार ने छापेमारी की। संचालक विजय कांत ने पंजीकरण संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। स्टोर में 40 प्रकार की दवाएं मिलीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 12 Sep 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
अपंजीकृत मेडिकल स्टोर में मिला 25 हजार की दवाओं का भंडार

मंडी समिति के निकट स्थित बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार ने शुक्रवार शाम को छापामार कार्रवाई की। मेडकिल स्टोर संचालक अंबारी निवासी विजय कांत पंजीकरण संबंधी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। दवाओं में से दो के सैंपल लेकर जांच को भेजे है। ड्रग इंस्पेक्टर अनुरोध कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मंडी समिति के निकट अंबारी निवासी विजयकांत के मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अपंजीकृत मेडिकल स्टोर में दवाओं का अवैध भंडारण मिला। मेडिकल स्टोर में 40 तरह की 25 हजार रुपये की दवाएं भरी मिली, जिसमें से दो संदिग्ध दवाओं का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक दवाओं की खरीद एवं बिक्री संबंधी कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। इसको लेकर उनको नोटिस भी दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच सैंपल रिपोर्ट आने के बाद संचालक के विरुद्ध वाद दायर कराया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।