ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाचौधरी साहब ने सरकारी खेती लागू होने से किसानों को बचाया

चौधरी साहब ने सरकारी खेती लागू होने से किसानों को बचाया

स्व. चौधरी चरण सिंह की 120 जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे किसान मजदूर जन जागरण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें अस्पताल में मरीजों को फल व गरीबों...

चौधरी साहब ने सरकारी खेती लागू होने से किसानों को बचाया
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीWed, 28 Dec 2022 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

स्व. चौधरी चरण सिंह की 120 जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे किसान मजदूर जन जागरण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें अस्पताल में मरीजों को फल व गरीबों को कंबल वितरण किए गए।

नगर पालिका के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह तोमर ने बताया कि चौधरी साहब ने जमीदारी प्रथा का उन्मूलन कर किसानों को वहीं खाता दिलवाया। सरकारी खेती लागू होने से किसानों को बचाया। तथा खाद और बिजली पर किसानों को अनुदान देने की शुरुआत की। मंडी व्यवस्था लागू कराकर बिचोलियों और दलालों से किसानों को मुक्ति दिलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्गों को सड़क से जोड़ना तथा नहर की पटरी पर सड़क का निर्माण कराना आदि महत्वपूर्ण कार्य चौधरी चरण सिंह द्वारा कराए गए थे। इस मौके पर विद्याराम यादव, उदघोष राणा, बाबूलाल, राजू यादव, सुनील वर्मा, अवधेश सिंह, मोहित डागर आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें