District Level Meeting on Industries and CSR Initiatives to Boost Employment Opportunities नये उद्योगों की स्थापना पर बल देकर युवाओं को रोजगार के अवसर करें प्रदान, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDistrict Level Meeting on Industries and CSR Initiatives to Boost Employment Opportunities

नये उद्योगों की स्थापना पर बल देकर युवाओं को रोजगार के अवसर करें प्रदान

Etah News - कलक्ट्रेट में हुई जिला स्तरीय उद्योग बंधु, सीएसआर और व्यापार बंधु की बैठक में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया। स्वरोजगार परक ऋण योजनाओं की प्रगति...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 26 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
नये उद्योगों की स्थापना पर बल देकर युवाओं को रोजगार के अवसर करें प्रदान

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, सीएसआर एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक हुई। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने समस्याओं का शासन की मंशानुसार त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके। डीएम ने कहा जनपद में नये उद्योगो की स्थापना पर बल दिया जाए। इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदत्त हो सकें।

डीएम ने कहा कि स्वरोजगारपरक ऋण योजनाओं की प्रगति में सुधार किए जाने के लिए बैंकर्स के साथ जूम बैठक का आयोजन किया जाए। चकोरी को ओडीओपी में शामिल करने के लिए बेहतर प्रयास जारी है। एकल निवेश मित्र पोर्टल पर श्रम विभाग, कृषि विभाग, एमएसएमई, खाद्य सुरक्षा विभाग, प्रदूषण विभाग, यूपीसीडा, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, विद्युत सहित अन्य विभागों द्वारा लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में ही निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए। शिशिशु प्रशिक्षण योजना के तहत उद्यमियों से संपर्क स्थापित कर शासन से निर्धारित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इससे मुख्यमंत्री अप्रेन्टिस प्रोत्साहन योजना के तहत प्रगति में सुधार हो सके।

डीएम ने उद्यमियों, व्यापारियों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना। डीएम ने कहा सभी व्यापारी ओटीएस योजना का लाभ उठाएं। समय से विद्युत बिल जमा कराने के लिए अन्य उद्यमियों, व्यापारियों, जनसामान्य को प्रेरित करें। बैठक में सीडीओ डा. एके वाजपेयी, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके सिंह, जीएमडीआईसी प्रेमकांत, सहायक आयुक्त बांके लाल, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीपीआरओ केके सिंह चौहान, आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा, आलोक जैन, अशोक सर्राफ, राकेश वार्ष्णेय, उमेश प्रताप सिंह, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, उद्यमी आदि मौजूद रहे।

अधिग्रहित पांच ग्रामों में कराये जाये कार्य : डीएम

डीएम ने जवाहरपुर विद्युत तापीय परियोजना मलावन के तहत अधिग्रहित पांच ग्रामों एवं परियोजना की 10 किलोमीटर की परिधि में आच्छादित ग्रामों में प्रस्तावित कार्ययोजना, कराने वाले कार्य एवं प्राप्त आगणन प्रस्ताव की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में डीएम ने आसपास के गांव में विकास कार्य कराये जाने पर जोर दिया।

कैचल कैचर की मदद से गो आश्रय स्थल पहुंचाये : डीएम

व्यापारियों ने की गई मांग पर डीएम ने निर्देश दिए ओद्योगिक आस्थान कासगंज रोड एवं शहर के प्रमुख स्थानों से निराश्रित गौवंशों को कैचल कैचर की मदद से नजदीकी गौआश्रय स्थल तक पहुंचाया जाए। डीपीआरओ ने अवशेष ग्राम पंचायतों का जीएसटी पंजीकरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने वाली ग्राम पंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।