Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDistrict Football Tournament Etah Dominates in U-17 Categories

मंडलीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में एटा टीम रही विजयी

Etah News - माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता एटा में आयोजित हुई। अंडर-17 बालक वर्ग में एटा ने अलीगढ़ को 2-1 से हराया। बालिका वर्ग में एटा ने 1-0 से जीत दर्ज की। अंडर-19 बालिका वर्ग में अलीगढ़ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 19 Aug 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
मंडलीय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में एटा टीम रही विजयी

माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज एटा मैदान आयोजित हुई। प्रतियोगिता में मंडल के एटा, अलीगढ़, कासगंज एवं हाथरस जनपद की बालक-बालिकाओं की फुटबॉल टीम ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों से खेल की भावना के साथ सुरक्षित खेलने को कहा। अंडर-17 बालक वर्ग फाइनल में जनपद एटा का मुकाबला अलीगढ़ से हुआ। एटा की टीम 2-1 से विजयी रही। अंडर-17 बालिका वर्ग फाइनल मैच एटा एवं अलीगढ़ के मध्य हुआ। दोनों जनपद की बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अंत में एटा की बालिकाओं ने बाजी मारते हुए टीम को 1-0 से विजय दिलायी।

अंडर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला एटा एवं अलीगढ़ के मध्य हुआ। दोनों ही टीम बराबरी पर रहने के कारण ट्राई वेकर में अलीगढ़ की टीम विजयी रही। अंडर 14 बालिका वर्ग में वर्ग में अलीगढ़ की टीम 1-0 से विजयी रही। मैच में रेफरी की भूमिका मनोज कोच एवं लाइनमैन की भूमिका सेवाराम और सतेंद्र सिंह ने निभाई। मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित बालक बालिका वर्ग की टीम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जिला क्रीड़ा प्रभारी विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, चंद्रजीत राव, उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच अनूप दुबे, राजीव यादव, शैलेश मिश्रा, नितेश राणा, अनिल कुमार, नीति सिंह, जमील अहमद, राजेश, योगेंद्र सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, ईश्वर दास, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य जनपदों के क्रीड़ा प्रभारी उपस्थित रहे।