सकीट में 30 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे
मंगलवार को सकीट स्थित बिजलीघर पर बकाया बिल वसूली और उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन किया...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 24 Aug 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें
मंगलवार को सकीट स्थित बिजलीघर पर बकाया बिल वसूली और उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें कई बडे बकाएदारों ने 03 लाख रुपया जमा किया है। वहीं 40 उपभोक्ताओं के बिलों में संसोधन किया गया है। इसके साथ ही बकाया बिल जमा न करने वाले 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए है। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि बकाया बिल जमा न करने तक कनेक्शन नहीं जोड़े जायेगे। अगर कोई भी लाइन जोड़कर बिजली उपयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जेई विवेक कुमार, एसडीओ ज्ञानेश कुमार, एसएसओ उपेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमारआदि कर्मचारी मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
