Complete Resolution Day Held in Etah Public Grievances Addressed सरकारी सेवा-सहायता किसानों तक पहुंचाने को एग्री स्टेक कार्य समय से करें पूर्ण, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsComplete Resolution Day Held in Etah Public Grievances Addressed

सरकारी सेवा-सहायता किसानों तक पहुंचाने को एग्री स्टेक कार्य समय से करें पूर्ण

Etah News - जनपद एटा में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे शिकायतों का तेजी से निस्तारण करें और सरकारी भूमि पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 6 Sep 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी सेवा-सहायता किसानों तक पहुंचाने को एग्री स्टेक कार्य समय से करें पूर्ण

जनपद की एटा, अलीगंज, जलेसर तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएमप्रेम रंजन सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के साथ तहसील एटा सदर में जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद कानूनगो, तहसील की टीम को निर्देश दिए कि एग्री स्टेक के कार्य में तेजी लाएं। सभी कर्मचारी फील्ड विजिट करें। डीएम ने कहा कि तहसील दिवस में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। सरकारी भूमि पर यदि कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत प्राप्त होती है। तब उसे प्रथम बार में ही गंभीरता से लिया जाए।

धारा-24 के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर पैमाईश की कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित करें। अलीगंज-जलेसर में एडीएम-एसडीएम ने सुनी जनता की फरियाद जलेसर तहसील सभागार में एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम भावना विमल, तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल ने संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। 12 शिकायतों में से 02 का निस्तारण किया गया। अलीगंज तहसील सभागार में एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार ने तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं को सुना।30 में से 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, सीएमओ डा. राम सिंह, डीडीआरडीए सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार, डीएसओ कमलेश गुप्ता, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, डीपीओ संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।