रेलवे रोड पर दो युवा गुटों में हुआ पथराव, मची अफरा-तफरी
Etah News - एटा के रेलवे रोड पर दो युवा गुटों में कहासुनी के बाद पथराव शुरू हो गया। इस घटना से व्यापारी दहशत में आ गए और लोग भागने लगे। वायरल वीडियो में कुछ युवाओं के हाथ में असलाह भी दिख रहे हैं। पुलिस ने 18...

एटा। शहर के रेलवे रोड पर दो युवाओं के गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। पथराव होने से व्यापारी दहशत में आ गए। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कुछ युवाओं को हाथ में असलाह लिए वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में दरोगा ने कार्रवाई की है। दरोगा ने दोनों गुटों के 18 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार शाम को रेलवे रोड पर दो युवा गुटों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। कहासुनी के बाद मामला पथराव में बदल गया। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया।
पथराव होने से व्यापारी दहशत में आ गए। पथराव करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में युवा हाथ में असलाह लिए भी दिखाई दे रहे है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलवे रोड पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पथराव हुआ है। वहां पर चंद कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। मामले में दरोगा पारस त्यागी ने अर्पित राजपूत निवासी अवंतीबाईनगर कोतवाली नगर सहित आठ नामदज, 10 अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि गुट बनाकर सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर अवैध असलाह से लैस होकर आपस में गाली-गलौज और पथराव कर रहे है। नगर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर चिंहित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




