ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में ओपीडी के सामने गर्भवती ने जन्मा बच्चा

एटा में ओपीडी के सामने गर्भवती ने जन्मा बच्चा

अल्ट्रासाउंड कराने आई गर्भवती महिला ने ओपीडी गेट के सामने ही बच्चे को जन्म दे दिया। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन ओपीडी में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को अवगत...

एटा में ओपीडी के सामने गर्भवती ने जन्मा बच्चा
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 25 Sep 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्ट्रासाउंड कराने आई गर्भवती महिला ने ओपीडी गेट के सामने ही बच्चे को जन्म दे दिया। स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन ओपीडी में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को अवगत कराया। स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी से स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे और दोनों को भर्ती कराया है।

थाना जैथरा के गांव नगला विरियन निवासी गीता (25) पत्नी करू शुक्रवार सुबह अल्ट्रासाउंड कराने जिला अस्पताल आई। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वापस लौट रही थी। ओपीडी गेट के सामने गर्भवती महिला के अचानक दर्द उठा, गर्भवती वही गेट पर ही बैठ गई। परिवारीजन ओपीडी पहुंची और वहां बैठे स्वास्थ्यकर्मियों को अवगत कराया। कोई भी महिला को देखने नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद ही महिला ने लड़के को जन्म दे दिया।

बदोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। पूरे मामले की वीडियो भी वायरल हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें