स्वरोजगार के लिए युवाओं को योजना में दिया जाएगा बिना ब्याज ऋण
Etah News - मुख्यमंत्री ने मारहरा में युवा उद्यमी विकास अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया। उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने योजना की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य हर युवा को रोजगार से जोड़ना है। खंड विकास अधिकारी ने...

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक कार्यालय मारहरा के सभागार में किया गया। कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग प्रेमकान्त ने ग्राम पंचायत प्रधानों, रोजगार सेवकों एवं क्षेत्र के युवक-युवतियों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हर युवा को स्वयं के रोजगार से जोड़ने के लिए यह योजना चलायी है। हर व्यक्ति को अपना जीवनयापन करने के लिये कुछ न कुछ कार्य करना होता है। जब अपना स्वयं का कोई रोजगार स्थापित कर लेते हैं। लीड बैंक प्रबंधक प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना पहली ऐसी योजना है।
कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि यह योजना मिशन मोड में चलाया जा रहा है। कार्यशाला में सहायक आयुक्त उद्योग अनिल कुमार शर्मा, प्रधान आनन्द यादव, पारूल सिंह, दिनेश चन्द्र, राजकुमार, भूप सिंह, नेम सिंह, रोजगार सेवक विक्रम सिंह, राजपाल, धनेन्द्र कुमार, धीरज सिंह, विकास गिरि, प्रशानत कुमार, रगन, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, भगवानदास, मोनी, सरोज राघव, गंजन, करनश्री, सरिता, शिक्षा उपाध्याय, पंकज कुमार, जिला उद्योग केन्द्र के जमील अख्तर, वेदप्रकाश, गौरव सचान, शुभम कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।