ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटासीएचसी जलेसर पर सीबीसी जांच नहीं हो रही

सीएचसी जलेसर पर सीबीसी जांच नहीं हो रही

तहसील क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं। तहसील स्तरीय सीएचसी जलेसर पर डेंगू, बुखार की रोकथाम को दवा, जांच नहीं हो रही है। उससे...

सीएचसी जलेसर पर सीबीसी जांच नहीं हो रही
हिन्दुस्तान टीम,एटाMon, 11 Oct 2021 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

तहसील क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं। तहसील स्तरीय सीएचसी जलेसर पर डेंगू, बुखार की रोकथाम को दवा, जांच नहीं हो रही है। उससे सीएचसी में भर्ती मरीजों की अपंजीकृत लैब एजेंटों से जांच करायी जा रही है।

सीएचसी जलेसर पर संसदीय मेले के बाद से अब तक सीएचसी मशीन शुरू नहीं हो सकी है। सोमवार को मशीन शुरू होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई थी। अस्पताल आकर प्राइवेट पैथोलॉजी वाले ज्यादा पैसा वसूल कर जांच कर रहे हैं। सीएचसी पर एक-एक बैड पर दो-दो मरीज डाल रहे हैं। बेड के अभाव में कुछ मरीजों को कुर्सियों पर बैठा कर ही ड्रिप लगाई जा रही है। तीमारदारों ने बताया कि सोमवार को भी सीबीसी मशीन सही नहीं हो सकी। मरीज बाहरी पैथोलॉजी पर ही जांच करा रहे हैं। अपंजीकृत पैथोलॉजी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग सही मानता है या गलत। यह स्वास्थ्य अधिकारियों पर ही निर्भर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें