ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाएटा में पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष पर अवैध कब्जे में केस

एटा में पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष पर अवैध कब्जे में केस

सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को दोनों पर जीटी रोड...

एटा में पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष पर अवैध कब्जे में केस
हिन्दुस्तान टीम,एटाTue, 15 Jun 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को दोनों पर जीटी रोड स्थित सरकारी जमीन और प्रस्तावित कोतवाली की जमीन पर अवैध कब्जे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोतवाली नगर में तहसील सदर के लेखपाल नेम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि एसडीएम सदर के आदेश पर शासन की जमीन बंजर में दर्ज है। इस पर पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव निवासी अमृतपुर जसरथपुर हाल निवासी प्रेमनगर कोतवाली नगर का अवैध कब्जा है। इस पर फॉर्म हाउस बना है। 2007 में इसी मामले में 67 (1) में कार्रवाई भी हुई है और जुर्माना भी हो चुका है। उसके बाद भी दोनों का कब्जा जारी है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें