Brothers Duped of Lakhs in Job Scam Involving GRP Officer s Wife नौकरी पाने को खेत बेंचकर दिए 15 लाख रूपये, नहीं लगी नौकरी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBrothers Duped of Lakhs in Job Scam Involving GRP Officer s Wife

नौकरी पाने को खेत बेंचकर दिए 15 लाख रूपये, नहीं लगी नौकरी

Etah News - स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर दो भाइयों से लाखों रुपये ठग लिए गए। आरोपियों ने रुपये वापस करने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 24 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on
नौकरी पाने को खेत बेंचकर दिए 15 लाख रूपये, नहीं लगी नौकरी

स्कूल में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो भाइयों से लाखों रूपये ठग लिए। नौकरी न लगने पर रूपये वापस मांगे। आरोपियों ने रूपये देने से इंकार कर दिया। जीआरपी सिपाही, पत्नी पर आरोप लगे हैं। मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अलीगंज के गांव ससौता दोषपुर निवासी अजय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पीड़ित, भाई प्रमोद नौकरी की तलाश में थे। वर्ष 2020 में नौकरी को आवेदन करने के लिए जिले में आए थे। देरी होने के कारण बहनोई के घर मोहल्ला चौंचा वनगांव में आकर रूक गए थे। वही पर महिला पुष्पा देवी पत्नी गोविंदलाल से मुलाकात हुई और उन्होंने बताया कि पति जीआरपी में तैनात है। बताया कि नगरिया मोड सोंगरा स्थित स्कूल में चतुर्थ श्रेणी के दो पद खाली है और उसमें नौकरी लगवा सकती है। इसके लिए 15 लाख रूपये देने होंगे। महिला ने अपने पति से मुलाकात कराई। पीड़ित इनके झांसे में आ गए। पहली बार में दो लाख रूपये और बाद में 13 लाख रूपये नकद दिए। खेत बेचकर रूपये दिए। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने बात की। बताया गया कि लॉकडाउन लग गया है। इससे भर्ती रूक गई है। बाद में अन्य बहाना बनाते रहे। एक दिन पंचायत के दौरान रूपये देने से मना कर दिया। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।