Blood Donation Camp Organized by Shri Dingbar Jain Chunmun Jhanki Mandal at Medical College रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की बचायी जा सकती है जान, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBlood Donation Camp Organized by Shri Dingbar Jain Chunmun Jhanki Mandal at Medical College

रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की बचायी जा सकती है जान

Etah News - श्री दिंगबर जैन चुनमुन झांकी मंडल ने मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। उनका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना है। शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 29 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की बचायी जा सकती है जान

श्री दिंगबर जैन चुनमुन झांकी मंडल ने मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आठ पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों ने कहा कि रक्तदान करने के पीछे उनका उददेश्य जरूरतमंद व्यक्ति, मरीज की जान बचाना है। समय पर रक्त मिलने से किसी भी जान बचायी जा सकती है। रविवार को मेडिकल कालेज ब्लड बैंक में आयोजित शिविर में विजय जैन, आकाश जैन, पवन मित्तल, अमित जैन, स्वाती जैन, अरिहंत जैन, प्रशांत जैन, नीतिन जैन ने रक्तदान किया। शिविर में अध्यक्ष बंटी जैन ने बताया कि समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था की ओर से किया जाता है, जिससे जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। रक्त के बिना किसी को जान न गवांनी पड़े। शिविर का आयोजन जरूरतमंद मरीज, व्यक्ति को रक्त उपलब्धता बनाए रखना है। शिविर में डा. मुनेन्द्र सिंह, डा. सौरभ सिंह, काउंसलर रजत सिंह, विक्रम सिंह, इब्राहिम खान, कपिल, सनी, पूजा कुलश्रेष्ठ, शिववक्श सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।