विकास भवन परिसर में पंजीकृत श्रमिकों की अध्ययनरत बेटियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत निशुल्क साइकिलें दी गईं। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
शासन के निर्देशानुसार श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अध्ययनरत बेटियों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत निशुल्क साइकिलें दी गई। बालिकाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का धन्यवाद कहा। वहीं मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने छात्राओं को साइकिलें वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उप श्रम आयुक्त राजेश कुमार ने श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सीडीओ अजय प्रकाश ने श्रमिकों को योजनाओं का भरपूर लाभ लेने को समझाया साथ ही श्रम परिवर्तन अधिकारी यादवेन्द्र विक्रम ने जनपद के श्रमिकों से विभाग में अपना नाम पंजीकृत कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर कार्यालय कर्मचारी धर्मेन्द्र कुमार, शरवेन्द्र कुमार, धर्म सिंह, मोहम्मद अजीम, मुनेश कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों श्रमिक मौजूद रहे।