कुंभ मेला में यति नरसिंम्हानंद आश्रम के बाहर पकड़ा अयूब अलीगंज का था रहने वाला
Etah News - कुंभ मेला में यति नरसिंम्हानंद आश्रम के बाहर अयूब को पकड़ा गया। अयूब नशे का आदी है और उसका कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। उसकी बहन और चाचा ने बताया कि अयूब कभी-कभी घर आता है। उसके माता-पिता जयपुर में...

कुंभ मेला में यति नरसिंम्हानंद आश्रम के बाहर पकड़ा गया अयूब मोहल्ला लुहारी दरवाजा अलीगंज निकला है। जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस रात में ही घर पहुंच गई। घर पर बहन और चाचा मिले। इनसे जानकारी के बाद सामने आया कि अयूब नशे का आदी है और इसके पिता, भाई जयपुर में रहते है। इसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं हैं। कुंभ मेला में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंम्हानंद महाराज आश्रम है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आश्रम के बाहर से अयूब को पकड़ा। पूछताछ में अयूब ने पहले अपना नाम आयुष बताया था। शक होने पर पूछताछ हुई और इसने नाम अयूब बताया। युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि अयूब आयुष नाम बताकर आश्रम में प्रवेश कर रहा था। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी की। युवक अयूब पुत्र शाकिर निवासी मोहल्ला लुहारी दरवाजा थाना अलीगंज का रहने वाला निकला। अलीगंज पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद रात में अलीगंज पुलिस अयूब के घर पर पहुंच गई और घरवालों से जानकारी ली। जानकारी पर सामने आया कि इसके पिता शाकिर परिवार सहित जयपुर राजस्थान में रहते है। मोहल्ला लुहारी दरवाजा में इसके चाचा, एक बहन रहती है। इसके पिता काफी साल पहले जयपुर चले गए थे। अयूब के पिता के हिस्से में एक कमरा आता है। इसमें कई साल से ताला पड़ा हुआ है। अलीगंज पुलिस के अनुसार अयूब का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। नशे का आदी है और कभी-कभी बैंड बाजा में काम कर लेता था। घर-घर जाकर लोगों से मांगकर भी खाना खाता है। इसका पिता सहित पूरा परिवार सालों पहले जयपुर चले गए थे।
नशे का आदी, चार पूर्व दादा की मौत पर आया था
अयूब की चाची तबस्सुम ने बताया कि अयूब घर पर आता जाता रहता है। मंदबुद्धि के साथ-साथ नशेड़ी भी है। कभी-कभार आता है और चला जाता है। इधर उधर घूमता रहता है। घर पर भी नहीं आता है। इसके मां-बाप जयपुर में रहते हैं। मोबाइल पर खबर देखकर सूचना मिली थी। मंगलवार रात को पुलिस घर पर भी जानकारी लेने आई थी। परिवार की सदस्य आसमा ने बताया कि अयूब करीब चार माह पूर्व अपने दादा की मौत पर घर आया था। बैंड बाजा में लाइट उठाने का काम करता है। कुछ दिन रूका और इसके बाद चला गया था। तब से इसका कुछ पता नहीं चला।
अयूब के घरवालें जयपुर में रहते है। यहां पर इसके चाचा रहते है। इसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। जानकारी पर पता चला कि वह नशे का आदी है।
राजकुमार सिंह, एएसपी एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।