Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsASHA Workers Excel in Dastak Campaign Reporting Pregnant Woman Gives Birth Due to Delayed Assistance
दस्तक अभियान में 95 प्रतिशत आशाओं ने ई-कवच पोर्टल पर की रिपोर्टिंग

दस्तक अभियान में 95 प्रतिशत आशाओं ने ई-कवच पोर्टल पर की रिपोर्टिंग

संक्षेप: Etah News - दस्तक अभियान के तहत एटा जनपद की 1751 आशाओं ने घर-घर सर्वे कर 95 प्रतिशत रिपोर्टिंग की। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने इस कार्य की सराहना की। वहीं, एक गर्भवती महिला का प्रसव मेडिकल कॉलेज के गेट पर...

Thu, 24 July 2025 09:19 PMNewswrap हिन्दुस्तान, एटा
share Share
Follow Us on

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान में घर-घर सर्वे कर उसकी ई-कवच पोर्टल पर रिपोर्टिंग की राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में एटा जनपद की आशाओं के कार्य को सराहा गया। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दस्तक अभियान की ई-कवच पोर्टल पर 95 प्रतिशत आशाओं ने रिपोर्टिग की है। सीएमओ ने बताया कि दस्तक अभियान में जनपद की 1751 आशाओं को घर-घर सर्वे कर ई-कवच पोर्टल पर रिपोर्टिग करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें से 1711 आशाओं ने ई-कवच पोर्टल पर अभियान की रिपोर्टिग करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनपद की 95 प्रतिशत आशा कार्यकर्ता पोर्टल पर रिपोर्टिंग करने का कार्य कर रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सीएमओ ने कहा कि पांच प्रतिशत आशाओं को भी पोर्टल पर रिपोर्टिग कार्य शुरू कराये जाने को प्रेरित किया जाएगा। दस्तक अभियान में आशाओं ने घर-घर जाकर मरीजों को तलाश कर उपचार कराने का कार्य किया है। आशा की लापरवाही से गर्भवती का गेट पर हुआ प्रसव मेडिकल कालेज गेट पर बुधवार को गर्भवती महिला का प्रसव होने के पीछे आशा की लापरवाही सामने आ रही है। परिजनों का कहना है कि प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती को आशा प्राइवेट अस्पताल में लेकर घूमती रही। वहां बात न बनने पर वह उसको मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। वहां पहुंचने में देरी होने के कारण गर्भवती महिला का गेट पर ही प्रसव हो गया।