एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण की उम्मीद लेकर आ रहा 2025
Etah News - जनपद एटा और कासगंज के बीच 29 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने 389 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह परियोजना 2025 से शुरू होगी और 2026-27 तक पूरी होने का लक्ष्य है। इससे...

जनपद वासियों की वर्षों पुरानी एटा-कासगंज रेल लाइन विस्तार मांग को रेल बोर्ड ने वर्ष 2024 में मंजूरी देने के साथ 23 जुलाई 2024 को रेल लाइन निर्माण के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया, जिसके चलते पुराना वर्ष एटा के लोगों के लिए काफी खास रहा। नए साल रेल लाइन निर्माण के लिए काफी उम्मीदें लेकर आएगा। एटा-कासगंज के बीच नई रेल लाइन बिछाने के संबंध में भारत सरकार ने 23 जुलाई 2024 को भारत का राजपत्र यानि गजट जारी कर दिया। इसके साथ ही संबंधित रेल मंडल के अधिकारियों ने भी पुष्टि भी कर दी थी, कि एटा-कासगंज रेल लाइन के लिए बजट मिल गया है। अब जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के साथ वर्ष 2025 से रेल लाइन परियोजना का कार्य शुरू हो जाएगा। एटा-कासगंज के बीच कुल 29 किमी लंबी नई ब्रॉड गेज रेल लाइन निर्माण की जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेल मंडल गोरखपुर को सौंपी है। पूर्वोत्तर रेल मंडल के सीपीआओ पंकज सिंह के अनुसार एटा-कासगंज विशेष रेल लाइन परियोजना के लिए रेलवे बोर्ड ने कुल 389 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। इसमें 05 करोड़ का बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिला है। इस बजट से रेल लाइन का लिडार सर्वे सहित अन्य डीपीआर संबंधी प्रक्रिया पूरी की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में एटा-कासगंज रेल लाइन निर्माण के लिए वाणिज्य विभाग से स्वीकृत बजट की अगली किस्त जारी होते ही जमीन अधिग्रहण और रेल लाइन निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वर्ष 2026-27 तक इस विशेष रेल लाइन परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
रेल लाइन बनने के बाद तरक्की की राह पर दौड़ेगा एटा
जनपद एटा और कासगंज की 35 लाख से अधिक जनता को उम्मीद है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण और निर्माण संबंधी कार्य शुरू हो जाएगा। एटा को जक्शन का भी दर्जा मिलेगा। विभिन्न शहरों के लिए एटा से ही यात्री गाड़ियां मिलेगी। जिससे हर वर्ग के लोगों को रेलवे का लाभ मिलेगा और रेल के साथ एटा भी तरक्की की राह पर दौड़ेगा।
एटा-से नदरई तक रेल लाइन निर्माण में जाएगी इतनी जमीन
एटा से शुरू होकर नदरई स्थित मथुरा-बरेली रेल लाइन तक कुल 29 किमी लंबी रेल लाइन के निर्माण में 107.572 हेक्टेयर का भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस जमीन को रेलवे अनुमानित 105.85 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
एटा-कासगंज रेल लाइन के महत्वपूर्ण बिन्दु
389 करोड़ रुपये से बनकर तैयार होगी 29 किमी लंबी एटा-कासगंज रेल लाइन
एटा स्टेशन से कासगंज के नदरई पर बरेली-मथुरा रेल लाइन से जोड़ी जाएगी एटा-कासगंज रेल लाइन
एटा से नदरई के बीच बनाए जाएगे तीन नए रेलवे स्टेशन
नई रेल लाइन बनने के बाद कम हो जाएगी आगरा-बरेली के बीच दूरी
पूर्वोत्तर की अधिकांश ट्रेने एटा होकर गुजरेगी दक्षिण में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।