डेंगू के डंक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। समग्र विकास परिषद के राष्ट्रीयध्यक्ष को डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
समग्र विकास परिषद के राष्ट्रीयध्यक्ष अखिल यादव को सोमवार को बुखार आया। उन्होंने मंगलवार को जिला अस्पताल में आकर डेंगू की जांच कराई। जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद मरीज का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इससे पहले पहले भी जिला अस्पताल में करीब 20 केस डेंगू के सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज के बाद प्रशासन-पालिका के कार्यो पर सवाल उठ रहे है।