ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटापशु चोरी होने ने नाराज किसानों लगाया जाम

पशु चोरी होने ने नाराज किसानों लगाया जाम

एटा में मंगलवार की सुबह जलेसर-निधौलीकलां रोड पर किसानों ने जाम लगा दिया। दो भेस चोरी होने से किसान गुस्से में थे। सोमवार की रात्रि में नोहखास...

पशु चोरी होने ने नाराज किसानों लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,एटाTue, 31 Jan 2023 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एटा में मंगलवार की सुबह जलेसर-निधौलीकलां रोड पर किसानों ने जाम लगा दिया। दो भेस चोरी होने से किसान गुस्से में थे।

सोमवार की रात्रि में नोहखास निवासी पोप सिंह पुत्र वासुदेव बघेल की दो भैंसों के चोरी हो गई थी। इन भेस का कोई जानकारी नहीं हो सकी। भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने जाम लगा दिया। भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ठाकुर ने बताया कि नूहखेड़ा क्षेत्र में बीते कुछ माह से चोरी, पशु चोरी आदि आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। किसी भी घटना का पर्दाफाश नही किया गया है। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। आश्वासन मिलने के बाद जाम खुल सका।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें