संशोधित खबर : राजनीति में रूचि नहीं दे रहा वैश्य समाज, आगे बढ़ने की जरुरत
Etah News - शनिवार को एटा के माता पथवारी गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में नई नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं और महिला प्रकोष्ठ का विस्तार किया...

शनिवार ठंडी सड़क स्थित माता पथवारी गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन की नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। एक माह में जिला स्तरीय कार्यकारणी का गठन को कहा है। महिला प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए नगर, कस्बा, तहसील, ब्लॉक कार्यकरिणी का गठन करने को कहा। कार्यक्रत में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि एटा की राजनीति में वैश्य समाज को आगे आना चाहिए। राजनीतिक पार्टियों से वैश्य समाज के लोगों को टिकट दी जाए। राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि संगठन की पृष्ठ भूमि के इतिहास पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। कार्यक्रम में शंकर लाल दादा, सुधीर वार्ष्णेय अल्ली, राज कुमार वार्ष्णेय, नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ एक मन से कार्य करेंगे। आस्थावान वैश्य बंधुओं को कार्यकारिणी में सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा। राकेश गुप्ता, राम खिलाड़ी गुप्ता, अनिल गुप्ता, रत्नाकर गुप्ता, सुनील गुप्ता, कल्लू गुप्ता, अनिल भोलेनाथ, अनुज मयंक गुप्ता, केके अग्रवाल, शिवांग गुप्ता, सचिन गुप्ता, जितेंद्र माहेश्वरी, यतेंद्र जैन, पीजी गुप्ता, पिंटू जैन, सौरभ जैन, सोनू वार्ष्णेय, विपुल वार्ष्णेय, गीता गुप्ता, सोनम वार्ष्णेय, सुमन माहेश्वरी, सीमा देव, नीलम गुप्ता, मनीषा वार्ष्णेय, मेघा वार्ष्णेय, अर्चना गुप्ता, प्रदीप महाजन, आनंद गुप्ता, कुल्लन गुप्ता, सुधाकर गुप्ता, डॉ. विशाल गुप्ता, मानव गुप्ता, अभिसार गुप्ता आदि सैकड़ों वैश्य बंधु मौजूद रहे।
इनको सौंपी संगठन की जिम्मेदारी
एटा। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला महामंत्री आलोक वार्ष्णेय एवं राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय को महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।