Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाAgra Road Pothole Filling Fails Asphalt Mix Disintegrates

पैचिंग कार्य होने के अगले दिन ही डामर से अलग हो गई गिट्टी

आगरा रोड पर गड्ढों को भरने के लिए डामर युक्त गिट्टी का उपयोग किया गया था, लेकिन अगले ही दिन यह बिखर गई। इससे साफ होता है कि कार्य में गुणवत्ता की कमी है। बाइक सवार फिसल रहे हैं और गड्ढे फिर से बनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 5 Dec 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

शहर के अंदर आगरा रोड के गड्ढों को भरने में उपयोग की डामर युक्त गिट्टी पैचिंग कार्य होने के अलगे दिन ही डामर से अलग होकर मार्ग पर बिखर गई है। इससे बिल्कुल साफ नजर आ रहा है कि गड्ढों को भरने में पूरी तरह से औपचारिकता बरती गई हैं। डामर से अलग होकर बिखरी पड़ी गिट्टी पर छोटे वाहन सवार फिसल कर गिर रहे हैं। शहर के अंदर जर्जर आगरा रोड को गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है लेकिन इस कार्य को करने में बेहद घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी वजह से गड्ढों में भरी गई डामर युक्त गिट्टी अगले ही दिन डामर से अलग होकर सड़क पर बिखर गई है। बता दे कि बीते दिन सोमवार को रश्मिलोक टॉकीज से सेंट जेवियर्स चर्च तक मार्ग पर बने गड्ढों का पैचिंग कार्य किया गया था। उसके अगले ही दिन गड्ढों से भरी गिट्टी डामर से अलग होकर मार्ग पर बिखर गई। इससे गड्ढे भरने के बाद फिर से पहले ही जैसे होने लगे। इसके साथ गड्ढों से निकली गिट्टी पर बाइक सवार फिसल रहे हैं। गड्ढों को जहां-जहां भरने कार्य कार्य किया गया है।

आगरा रोड के गड्डे भरने कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी गड्ढों को डामर युक्त मोटी गिट्टी से भरा गया है। उसके बाद सभी गड्डों के ऊंपर छोटी डामर युक्त गिट्टी की लेयर चढाई जाएगी। उसके बाद गड्डें भरने का कार्य पूरा होगा। दूसरी लेयर चढ़ने के बाद गिट्टी नहीं उखड़ेगी।

-आदर्श कुमार वर्मा, एक्सईएन, निर्माण खंड, पीडब्ल्यूडी एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें