रिमझिम बारिश होने के बाद मार्गो पर दलदल बनी समस्या
रिमझिम बारिश के बाद सड़कों बनी दलदल और फिसलन से एक तरह लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाWed, 24 Aug 2022 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें
रिमझिम बारिश के बाद सड़कों बनी दलदल और फिसलन से एक तरह लोगों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। दूसरी ओर गर्मी से भी राहत भी मिली। बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए।
बुधवार को शहर में रिमरिझम बारिश हुई। इससे खुदे एवं जर्जर मार्गों पर दलदल और फिसलन बनी रही। जिसमे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को गिरते फिसलते देखा गया। सर्वाधिक परेशानी सीवरेज कार्य के बाद से अब तक खुदे पड़े शिकोहाबाद रोड, निधौली रोड के अलावा जर्जर मुख्य मार्ग जीटी रोड पर बनी रही। इसके अलावा खुदे पड़े गली मोहल्लों में भी स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। रिमझिम बारिश होने से युवाओं ने जमकर मस्ती की।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
