सड़क किनारे खड़े युवक की वाहन की टक्कर से मौत
एटा सड़क किनारे खड़े युवक को वाहन ने रौंद दिया। स्थानीय लोग उसे कहीं ले पाते कि जब तक उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर...
एटा सड़क किनारे खड़े युवक को वाहन ने रौंद दिया। स्थानीय लोग उसे कहीं ले पाते कि जब तक उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
थाना सकीट के काजी निवासी समीन (18) पुत्र मोहम्मद शैफी शुक्रवार को एटा बाजार करने के लिए गया था। देरशाम को वह घर आ रहा था कि जवाहर नवोदय विद्यालय के पास ऑटो खराब हो गया। वह कुछ दूर आगे जाकर सड़क किनारे खडे होकर वाहन का इंतजार कर रहा था कि इसी समय तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी वाहन को नहीं देख सके। हादसे की आवाज सुन इधर उधर के लोग मौके पर पहुंच गए। जब तक उसे कहीं ले जा पाते कि तब तक उसने मौके ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।