हाइवे पर वाहनों को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़ा। इनके कब्जे से दो दिन पहले लूटा गया आलू से भरा ट्रक, हजारों की नकदी बरामद हुई है। अन्य बदमाशों के भी नाम सामने आए हैं।
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अलीगंज रोड स्थित गांव बाबरपुर में भट्ठा के पास मुठभेड़ हुई। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम प्रभाकर मिश्रा पुत्र ठाकुरदास, प्रवीण पुत्र अवधेश निवासी सिद्धपुर थाना अमांपुर, अरविंद सोलंकी पुत्र रविंद्र सिंह निवासी सरावल, सिढ़पुरा, धर्मेंद्र यादव पुत्र रामसेवक, देवेन्द्र यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी बनुपुरा थाना अमांपुर, पवन मिश्रा पुत्र राकेश बाबू निवासी सुदामापुरी, गंजडुंडवारा जनपद कासगंज बताया।
फरार साथियों के नाम विपिन यादव, ऋषि मिश्रा, लोकेंद्र यादव, राजन यादव, बाबा यादव बताया है। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया आलू से भरा ट्रक, साढ़े 44हजार रुपये, तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई है।
फरार बदमाशों पर घोषित हुआ 25हजार का इनाम
एटा। एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। फरार बदमाशों पर 25-25हजार रुपये का इनाम रखा गया है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इनामी राशि बढ़ाई भी जाएगी। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं।