ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटास्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों ने कराई जांच

स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों ने कराई जांच

क्रीड़ा भारती की ओर से और केपी हॉस्पिटल आगरा के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जांच कराने के लिए 200 लोग...

स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों ने कराई जांच
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,एटाSun, 22 Oct 2023 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रीड़ा भारती की ओर से और केपी हॉस्पिटल आगरा के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जांच कराने के लिए 200 लोग पहुंचे। वहीं कई लोगों ने अपनी पुरानी बीमारियों को दिखाकर डाक्टरों से सुझाव भी लिए।

रविवार को ग्रीन गार्डन में कैंप का शुभारंभ एमएलसी आशीष यादव ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य कैंपों के आयोजनों ने आम लोगों को लाभ मिलता है। क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष सीए प्रतीक आमौरिया ने कहा कि कैंप लगाने के पीछे शहर के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था। कैंप में 200 से अधिक लोग पहुंचे। जिला प्रचारक विकास ने भी स्वास्थ कैंपों से होने वाले लाभों के बारे में बताया। वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्विन यादव, फिजिशियन डॉक्टर हितेश कृष्णा, डॉक्टर ओशो ने मरीजों को देखा। राजीव दीक्षित, सुरेश, प्रणय आमौरिया, स्वागत पचौरी, हरिओम शर्मा, अभय मिश्रा, अंकित दीक्षित, प्रवेश मिश्रा, डॉक्टर प्रदीप रघुनंदन आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें