ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटा10 टीकाकरण केंद्रों पर 1037 को लगी कोरोना वैक्सीन

10 टीकाकरण केंद्रों पर 1037 को लगी कोरोना वैक्सीन

जनपद में तीसरे चरण के टीकाकरण में शुक्रवार को 1037 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। तीसरे चरण में करीब 1.53 लाख लोगों का टीकाकरण...

10 टीकाकरण केंद्रों पर 1037 को लगी कोरोना वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,एटाFri, 05 Mar 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में तीसरे चरण के टीकाकरण में शुक्रवार को 1037 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। तीसरे चरण में करीब 1.53 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान चला रहा है। शुक्रवार को जनपद में 10 टीकाकरण केंद्रों पर 1420 के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया गया।

सीएमओ डा. अरविंद कुमार गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को जनपद में कुल 1037 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए वरिष्ठ नागरिक उत्साहित होकर टीकाकरण करवा रहे हैं। पहले की अपेक्षा लोग टीकाकरण के खिलाफ फैली भ्रांतियों से काफी सजग दिख रहे हैं। यह टीकाकरण 10 टीकाकरण केंद्रों पर किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें