ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश एटाबिना ऑनलाइन शॉपिंग किए खाते से 1.65 लाख पार

बिना ऑनलाइन शॉपिंग किए खाते से 1.65 लाख पार

बिना ऑन लाइन शॉपिंग किए बिना खाते से लाखों रुपये पार हो गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया। पीड़ित के होश उड़ गए और मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने अज्ञात में दर्ज कराई...

बिना ऑनलाइन शॉपिंग किए खाते से 1.65 लाख पार
हिन्दुस्तान टीम,एटाThu, 04 Apr 2019 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बिना ऑन लाइन शॉपिंग किए बिना खाते से लाखों रुपये पार हो गए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आया। पीड़ित के होश उड़ गए और मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने अज्ञात में दर्ज कराई है।

थाना सकीट के गांव मुबारिकपुर निवासी विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते है। 25 मार्च को मोबाइल पर कई बार में 1 लाख 65 हजार 757 रुपये निकलने का मैसेज आया। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। घटना के दौरान पीड़ित दिल्ली में था। पीड़ित सकीट आया और स्थानीय बैंक में जाकर जानकारी की। जानकारी में पता चला कि साइबर अपराधियों ने खाते से लाखों रुपये शॉपिंग की है। मामले की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी कृतपाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ठगी की गई है। जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें